OPPO K10 5G — OPPO एक चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी है जिसमे अपने स्मार्टफोन के साथ में कुछ साल पहले भारतीय बाजार में कदम रखा था । और इसके स्मार्टफोन की क्वालिटी भी बहुत अच्छी होने के कराड ये स्मार्टफोन भारतीय नागरिकों की बढ़ी पसंद बन चुका है। और देखते ही देखते इसने भारतीय बाजार में बहुत से स्मार्टफोन लॉन्च किए।, और अब एक स्मार्टफोन OPPO K10 5G भारतीय बाजार में लॉन्च कर चुका है।
Table of Contents
OPPO K10 5G smartphone कीमत —
8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत रू 17,499 है।
8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत रू 19,499 है।
Whatsapp Group |
Whatsapp Channel |
Telegram channel |
OPPO K10 5G smartphone specification —
डिस्प्ले– इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की IPS LCD डिस्प्ले, 90Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ 480nits की पीक ब्राइटनेस देखने को मिल रही है। और 720*1612 पिक्सल के साथ 16 millon से भी ज्यादा कलर दिए गए है। और डिस्प्ले की सुरछा के लिए इसमें पांडा ग्लास की सुरच्छा दी गई है।
प्रॉसेसर– इस स्मार्टफोन में पावरफुल प्रोसेसर के तौर पर इसमें Media Tek Dimensity 810 5G प्रोसेसर देखने को मिल रहा है। जो की गेमिंग के लिए ठीक है।
Whatsapp Group |
Whatsapp Channel |
Telegram channel |
रैम और रोम — इस स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ में 128GB स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज ,, इस स्मार्टफोन के 2 बेरियंट भारतीय बाजार में लॉन्च हुए है।
इसे भी पढ़ें :— Realme12x vs Moto G34 कौन सा स्मार्टफोन best है और दोनो स्मार्टफोन बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन होने वाले है।
कैमेरा — इस स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा देखने को मिलता है, जिसमे 50 MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का डेप्थ सेंसर , सेल्फी और वीडियो कॉल करने के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी — इस स्मार्टफोन में 5000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ 33Waat का फास्ट देखने को मिलता है । जो की स्मार्टफोन को कुछ ही मिनटों में चार्ज कर देता है।
सुरक्षा– सुरक्षा के लिए in- डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर, और फेस अनलॉक फीचर्स आदि देखने को दिए गए है।
ऑपरेटिंग सिस्टम — इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 12 के साथ colourOS 12.1 दिया गया है।
अन्य फीचर्स — अन्य फीचर्स की तुलना में इसमें 5कनेक्टिविटी, Wi Fi 6, के साथ bluetooth 5.3 दिया गया है और इस स्मार्टफोन में ऑडियो जैक के साथ में USB type c देखने को मिल रही है।
पर्सनल ओपनियन:-….. इस स्मार्टफोन में फुल एचडी प्लस डिस्प्ले होनी चाहिए थी । क्योंकि 19,000 रू के बजट में आपको फुल एचडी प्लस डिस्प्ले का सपोर्ट अच्छी तरह से मिलेगा।