Table of Contents
realme GT 5 240w
realme GT 5 240w के फ़ास्ट चार्जर के साथ लॉन्च हुआ realme का यह best smatphone जो की होता है सेकंडो मे फुल चार्ज, रियलमी का आया फोन ग्लास बैक तथा मेट्फिनिश के साथ आता है इसके फ्रेम की बात करें तो इसका फ्रेम पॉलीकार्बोनेट का है यहां पर रियलमी ने थोड़ी सी कंजूसी की है यदि फ्रेम भी मेटल का होता तो फोन बिल्ड क्वालिटी में टॉप लेवल पर पहुंच जाता अगर हमें इस फोन के सॉफ्टवेयर की बात करें तो यार रियलमी UI 4.0 तथा एंड्रॉयड वर्जन 13 के साथ आता है सॉफ्टवेयर के मामले में फोन ठीक-ठाक है एंड्रॉयड 13 की जगह 14 होता तो ज्यादा ठीक रहता
डिशप्ले
realme GT 5 फोन के साथ आपको 6.74 इंच की 1.5k oled डिस्प्ले देखने को मिलती है जिसके कलर काफी ज्यादा नेचुरल है और देखने में ज्यादा शार्क फील नहीं होते है यह डिशप्ले 144hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है जिससे फ़ोन काफ़ी स्मूथली तरीके से वर्क करता फ़ोन की डिशप्ले के मामले मे realme ने काफ़ी अच्छा काम किया है
फोन को अनलॉक करने के लिए स्क्रीन फिंगरप्रिंट का उसे जिसका एनीमेशन काफी ज्यादा प्रीमियम फील होता है इस फोन में डुएल स्पीकर का सपोर्ट देखने को मिलता है जस्टिस के साउंड क्वालिटी भी काफी ज्यादा लाउड हो जाती है साउंड क्वालिटी की बात करें तो काफी क्लियर वॉइस निकाल कर आती है फोन के बैक साइड में एक आरजीबी लाइट का सपोर्ट देखने को मिलता है जो की चार्जिंग या कॉलिंग के समय ऑन होती है जिससे फोन का बैक साइड काफी प्रीमियम फील होता है
Whatsapp Group |
Whatsapp Channel |
Telegram channel |
back camera
realme GT 5 फोन के पीछे ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमें मां कैमरा 50 मेगापिक्सल यह कैमरा ois के साथ आता है सेकंड कैमरा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंड थर्ड कैमरा 2 मेगापिक्सल माइक्रो कैमरा hai फोन के में कैमरे की बात करें तो तो फोन से काफी अच्छी क्वालिटी की पिक्चर कैप्चर हो जाती है मैन कैमरा काफी धमाल है बाकी दो कैमरे की बात करें तो उनकी क्वालिटी थोड़ी सी रियलमी वालों को बेटर करनी चाहिए थी इस फोन से आप 4K 60fps में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं जिससे कैप्चर की गई वीडियो क्वालिटी काफी डीसेंट सी आती है और स्टेबलाइजेशन भी काफी ठीक-ठाक है क्योंकि आप कैमरा ois के साथ आता है
front camera
realme GT 5 फोन का फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल के साथ आता है जो की उतनी ज्यादा खास क्वालिटी की पिक्चर कैप्चर नहीं कर पाता है लेकिन फिर भी उतना खराब नहीं है इस फोन के फ्रंट कैमरे से 1080p 30 एफसी में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं वीडियो क्वालिटी काफी अब तक ठीक-ठाक आ जाती है फोन के फ्रंट कैमरे से ली गई फोटो की क्वालिटी जूम करने पर काम होने लगती है सेल्फी कैमरे पर रियलमी वालों को थोड़ा सा इंक्रीस करना चाहिए था
Whatsapp Group |
Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Processor
realme GT 5 फोन के साथ आपको स्नैपड्रैगन 8gen2 का पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिल जाता है जो की एक 5G प्रोसेसर है इस प्रोसेसर का अंतूतू स्कोर 16 लाख प्लस निकाल कर आता है जो की एक बहुत ही बड़ा स्कोर है
परफॉर्मेंस के मामले में फोन काफी आगे निकल जाता है क्योंकि इसका प्रोसेसर काफी ज्यादा पावरफुल है इस फोन से आप बीजीएमआई जैसी बड़े गेम 90 एफसी में खेल सकते हैं और गेम का मजा ले सकते हैं इस फोन से काफी मल्टीटास्किंग जैसे एडिटिंग काफी स्मूथली तरीके से कर सकते हैं रियलमी वालों ने प्रोसेसिंग के ऊपर काफी अच्छा ख्याल रखा और बड़ा प्रोसेसर दिया जिससे फोन पावरफुल फोन में से एक फोन बन जाता है
Battery
realme GT 5 फोन के साथ आपको 4600 mAh की बैटरी देखने को मिलती है जो की एक ज्यादा बड़ी बैटरी नहीं है बैटरी को इंक्रीज करके 5000mAh बैटरी देनी चाहिए थी इस फोन के घर चार्जर की बात करें तो इस फोन में 240 वाट का सबसे बड़ा चार्ज देखने को मिलता है यह चार्ज इस फोन का मेन हाईलाइट है इस चार्जर से आप इस बैटरी को 10 से 11 मिनट में 0 to 100% फुल चार्ज कर सकते हैं जो की काफी बड़ी बात है
मेरा नाम विवेक कुमार है मैं 2021 में कंटेंट राइटिंग की शुरुआत की थी मैं ज्यादातर एजुकेशन के बारे में ही लिखना और पढ़ना पसंद करता हूं कंटेंट राइटिंग की फील्ड में मुझे 3 साल से भी ज्यादा का एक्सपीरियंस हो चुका है