Table of Contents
Realme narzo 60x
Realme narzo 60x बेहतरीन लुक के साथ आया मार्केट मे realme का best स्मार्ट फ़ोन इस फोन के बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो यह फोन पॉलीकार्बोनेट का है लेकिन देखने से यह ग्लास बैक सा लगता है फोन के सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह फोन Realme ui 4.0 एंड्रॉयड वर्जन 13 के साथ आता है लेकिन इसके साथ कोई भी मेजर अपडेट नहीं दिया गया है मतलब आपको आगे चलके अपडेट नहीं मिलने वाले है सॉफ्टवेयर के मामले में फ़ोन ठीक है लेकिन इसके साथ एक जनरेशन android अपडेट देना चाहिए था नहीं तो यह फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 14 मिलना चाहिए
Dishplay
Realme narzo 60x फोन के साथ 6.72 इंच की Full hd+ ips lcd डिस्पले पैनल देखने को मिलता है जो की एक पंच होल डिस्पले है और डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है जिसके वजह से फोन काफी ज्यादा स्मूथ हो जाता है डिस्प्ले के साथ 680 nits की ब्राइटनेस भी मिलती है जिससे आउटडोर हो या इंदौर हर कंडीशन में फोन की डिस्प्ले फूली विजुअल रहती है डिस्प्ले के मामले में फोन ठीक है इस डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए जो प्रोटेक्शन use किया है उसे कंपनी ने show of नहीं किया मतलब सस्ता प्रोटेक्शन उसे किया है प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टर का use करना चाहिए था बाकी डिस्प्ले ठीक है
Processor
Realme narzo 60x फोन के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्लस का एक 5G चिपसेट दिया गया है जो की 6 नैनोमीटर की टेक्नोलॉजी पर बेस्ट है इस प्रोसेसर का अंतूतू स्कोर 4.5 लाख के लगभग में निकाल कर आता है जो की काफी बड़ा स्कोर है परफॉर्मेंस के लिए रियलमी ने काफी अच्छा और बड़ा प्रोसेसर दिया है इस प्रोसेसर की मदद से आपका उज्जवल टाइप की गेमिंग भी कर सकते हैं
Whatsapp Group |
Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Back camera
Realme narzo 60x फोन के पीछे ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमें में कैमरा 50 मेगापिक्सल का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैमरा और सेकंड कैमरा 2 मेगापिक्सल का depth सेंसर है बाकी अगर कैमरे से कैप्चर की फोटो क्वालिटी की बात करें तो काफी अच्छी फोटो कैप्चर कर लेता है price के हिसाब से कैमरा काफी अच्छा है बाकी इस फोन के कैमरे से आप 1080p में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं
Selfie camera
Realme narzo 60x फोन के साथ आपको 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है जो की काफी अच्छी क्वालिटी की फोटो कैप्चर कर लेता है 8 मेगापिक्सल के हिसाब से देखें तो सेल्फी काफी अच्छी निकल कर आती है फोटो को देखने से यह महसूस नहीं होता कि यह फोटो 8 मेगापिक्सल के कैमरे से कैप्चर की गई है कैमरा के मामले में काफी अच्छा काम किया इस बार रियलमी ने
Whatsapp Group |
Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Battery
Realme narzo 60x फोन के साथ आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है जो की एक दिन का बैटरी बैकअप आराम से दे देती है तथा इस बैटरी को चार्ज करने के लिए बॉक्स में ही टाइप ए टू टाइप से केवल और 33 वाट का चार्ज भी मिल जाता है बैटरी भी काफी बड़ी और फास्ट चार्ज दिया गया है
Personal opinion
Realme narzo 60x फोन के बारे में अगर हम अपनी बात करें तो कम प्राइस में काफी अच्छे फीचर्स दे रहा है जैसे की साइड माउंटेन फिंगरप्रिंट वी-फी वर्जन 6 और डुएल बंद वाई-फाई है काफी फ्लैगशिप फीचर्स के साथ आता है फोन की अगर कुछ कमियों के बारे में बात करें तो ज्यादा कुछ नहीं बस इस फोन की डिस्प्ले आपको थोड़ा सा निराश कर सकती है क्योंकि यह एक सिर्फ एलसीडी पैनल है इसकी जगह अमोलेड डिस्पले होती तो काफी ठीक रहता बाकी फोन काफी अच्छा है प्राइस के हिसाब से अच्छे स्पेसिफिकेशन दे रहा है मैं यही सजेस्ट करूंगा कि आप इस फोन को जरूर लें
More
मेरा नाम विवेक कुमार है मैं 2021 में कंटेंट राइटिंग की शुरुआत की थी मैं ज्यादातर एजुकेशन के बारे में ही लिखना और पढ़ना पसंद करता हूं कंटेंट राइटिंग की फील्ड में मुझे 3 साल से भी ज्यादा का एक्सपीरियंस हो चुका है